Vision Academy में “हैप्पी एंड एंगेजिंग क्लासरूम” विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- Vision Academy, Maharajganj ने मंगलवार को “हैप्पी एंड एंगेजिंग क्लासरूम” विषय पर एक विशेष ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर देश के प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. टी. पी. शशिकुमार (पूर्व उप निदेशक, Directorate General of Securities, PMO; पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक, ISRO; एवं पूर्व सचिव, UGC) ने मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षकों को संबोधित किया। कार्यशाला की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक अभिषेक पांडेय ने की। उन्होंने डॉ. शशिकुमार का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे सत्र शिक्षकों के लिए नए दृष्टिकोण और शिक्षण में नवाचार लाने का अवसर प्रदान करते हैं। अपने व्याख्यान में डॉ. शशिकुमार ने कहा कि खुशहाल और संवादात्मक कक्षा ही विद्यार्थियों की जिज्ञासा एवं भागीदारी को बढ़ा सकती है। उन्होंने शिक्षण को केवल ज्ञान हस्तांतरण न मानते हुए, उसे आनंदमय बनाने पर जोर दिया। साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण और व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रभावी शिक्षण विधियाँ सिखाईं। कार्यशाला में Vision Academy के सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिक्षकों ने इसे अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायक एवं व्यावहारिक बताते हुए कहा कि वे इन सीखों को अपने दैनिक शिक्षण में लागू करेंगे। समापन पर विद्यालय निदेशक अभिषेक पांडेय ने डॉ. शशिकुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रेरणादायक सत्र न केवल शिक्षकों को मार्गदर्शन देते हैं, बल्कि पूरी शिक्षा प्रणाली को समृद्ध करते हैं।
यह भी पढ़ें : विजन एकेडमी में ग्रैंडपेरेंट्स डे व टीचर्स डे का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने दादा-दादी और शिक्षकों के प्रति जताया सम्मान